
बिजनौर। सोमवार को इफको लिमिटेड द्वारा विनिर्मित यूरिया की 2600 टन रैक रेलवे स्टेशन बिजनौर पर लगी है, जिसका मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा वरिष्ठ प्रबंधक इफको को निर्देशित किया गया कि समस्त यूरिया सहकारी समितियों एवं गन्ना समितियों में ही प्रेषित की जाए तथा आपूर्ति यूरिया के सापेक्ष रियल टाइम एक्नॉलेजमेंट निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कर लिया जाए. कोरोना वायरस से बचाव हेतु रैक पॉइंट पर उपस्थित समस्त श्रमिकों को मास्क एवं हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक इसको श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, श्री प्रवीण कुमार सिंह प्रबंधक इफको एवं रजत चौधरी उपस्थित रहे. जिला कृषि अधिकारी, बिजनौर.