Spread the love

बिजनौर । जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने विकास भवन सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा b.ed 2021 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्ण रूप से नकल विहीन और पारदर्शी रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाए और कैमरों की सतत निगरानी का व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए इसके अलावा परीक्षा के दौरान कोविड-19 काल में शत प्रतिशत रूप से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने बताया कि b.ed परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसके लिए 17 सत्रह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन्होंने निर्देश दिए कि बिना फोटो पहचान पत्र के कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में परिवेश ना करने पर पाय और किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर नकल अथवा गड़बड़ी का अंदेशा ना रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आगामी परीक्षाओं में भी इसी प्रकार की सुरक्षात्मक एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि किसी स्तर पर भी नकल अथवा कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह, एसपी सिटी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *