
देहरी खादर में सोमवार को नहीं मिला नॉनिहालो को मिड डे मील,वहीं शौचालय रहे बंद
गंगेश्वरी में बच्चों को नहीं मिला मिड डे मील,नाराज छात्र छात्राओं ने किया था प्रदर्शन
अमरोहा/रहरा (वीरेन्दर कुमार त्यांगी) हसनपुर तहसील के गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव देहरी खादर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील नहीं बनने से नाराज छात्र छात्राओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया था। दिन भर भोजन नहीं मिलने से बच्चों को भूखा रहना पड़ा, यही नहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक की हठधर्मिता के चलते विद्यालय में स्थित शौचालय के ताले बंद होने के कारण विद्यालय के छात्र छात्राएं खुले में शौच जाने को भी मजबूर रहे।

बता दें कि हसनपुर के गंगेश्वरी विकासखंड के गांव देहरी खादर गांव का यह पूरा मामला सोमवार का रहा। यहां गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को मिड डे मील नहीं बना। हालांकि रसोईया अपने समय अनुसार विद्यालय पहुंच गई। लेकिन प्रधानाध्यापक खेम सिंह के नहीं आने से विद्यालय में मिड डे मील नहीं बनाया गया। जिससे दिन भर छात्र छात्राओं को भोजन नहीं मिलने से भूखा रहना पड़ा।

प्रधानाध्यापक खेम सिंह की हटधर्मिता का यह आलम रहा कि लगभग 1 से 2 वर्ष से विद्यालय में पुताई कार्य भी नहीं किया गया जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं में रोष पनप गया और उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं,जब इस संबंध में विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोईया की बाबत उन्होंने बताया कि सोमवार को विद्यालय में रोटी आलू व फल वितरण होने थे। लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा खाना बनाने का सामान नहीं लाया गया था रसोई का भी ताला लगा हुआ रहा। जिस कारण मिड डे मील का खाना नहीं बनाया गया ।वहीं,छात्र मुनेश,प्रीति,लक्ष्मी ने बताया था कि स्कूल में मौजूद अध्यापक से मिड डे मील नहीं बनने पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रसोई घर की चाबी नहीं है। जिसके चलते विद्यालय मैं मिड डे मील भोजन नहीं बन पाया ,साथ ही सहायक अध्यापक ने यह भी बताया कि पिछले 4 दिन से वह अपनी निजी धनराशि से विद्यालय में मिड डे मील बनवाने का कार्य कर रहे है और प्रधानाध्यापक खेम सिंह से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर थे, वही ग्राम प्रधान देहरी खादर कुंवर पाल सिंह ने बताया की सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरी खादर में सोमवार को मिड डे मील व फल का वितरण नहीं किया गया वहीं जिलाधिकारी को दूरभाष से शिकायत करने पर छात्र छात्राओं को मिड डे मील में देरी से सहायक अध्यापक hकेj सहयोग से केवल मीड डे मील का ही वितरण हो पाया,
इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी आयशा बी से जानकारी की गई तो उन्होंने अपना कोई भी जवाब नहीं दिया साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में आप बीएसए अमरोहा से वर्जन ले सकते हो मैं अपना वर्जन देने में असमर्थ हूं