वृंदावन। जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत वृंदावन पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामला 2 दिन पूर्व स्थानीय बिल्डर के यहां से चोरी की गई सरियाओ के बडलों का है। राधा निवास क्षेत्र निवासी बालमुकुंद शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा ने थाना कोतवाली वृंदावन में अभियोग पंजीकृत कराया था। जिसमें बालमुकुंद शर्मा द्वारा बताया गया था कि अलीगढ़ के थाना टप्पल निवासी गगन ने उसके यहां निर्माणाधीन मकान से विगत 29 अक्टूबर 2022 विभिन्न साइजों के 28 बंडल सरिया एवं दिनांक 16 नवंबर 2022 को 18 बंडल सरिया इसी प्रकार इसी वर्ष दिनांक 14 जनवरी 2023 को 20 बंडल सरिया चुरा लिए गए थे। पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक नितिन शर्मा ने पुलिस बल के सहित गजेंद्र सिंह उर्फ गगन पुत्र सत्यदेव निवासी नीली उड़िया सालपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को छटीकरा वृंदावन मार्ग स्थित नंदनवन कट के समीप से चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का न्याय संगत कानूनी धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
Headline