
बिजनौर। किसानों को उच्च कोटि के बीज खाद एवम् कीट नाशक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग लगातार कृषि से सम्बन्धित दुकानों पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम देता रहता है, इसी क्रम में आज एक बार फिर बीज , रसायनों के विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो व गोदामों मे छापामार कार्यवाही उप, क़ृषि निदेशक गिरीश चन्द्र के नेतृत्व में यशपाल सिंह जिला गन्ना अधिकारी एवं डॉ. अवधेश मिश्र, जिला क़ृषि अधिकारी व जितेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी जनपद बिजनौर की संयुक्त टीमो के द्वारा की गयी. छापामार कार्यवाही के दौरान बिक्री केन्द्रो के अभिलेखो एवं स्टॉक की जाँच की गई और गोदाम में रखे गए स्टॉक का भी मिलान किया गया. इस छापामार कार्यवाही के दौरान कुल 52 दुकानो का निरिक्षण किया गया और 31 कीटनाशी रसायनो एवं 09 बीज के नमूने लिए गए. छापामार कार्यवाही के समय ओवर रेटिंग, कालाबाज़ारी, टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश मे नहीं आया. छापामार कार्रवाई के दौरान दुकानें बंद करके भाग जाने पर 12 प्रतिष्ठानों यथा मै. क़ृषि केंद्र एग्री जंक्शन वन शॉप स्टॉप गुनियापुर, मै किसान बीज भंडार मखवाड़ा, मै. किसान खाद एवं बीज भंडार अकबराबाद, मै. शिव बीज भंडार, कोतवाली, मै. अमर बीज भंडार कोतवाली देहात, मैं. किसान बीज भंडार कोतवाली देहात, मै. गंगवाल ट्रेडर्स कोतवाली देहात, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र फूलसन्दा, मैं. चौधरी बीज भंडार नहटौंर, मैसर्स ओम एग्री क्लीनिक नहटौं, मैसर्स अनिल बीज भंडार नहटौंर तथा मैं. वर्धमान ट्रेडर्स नहतौर
को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके कीटनाशी लाइसेंस को निलंबित किया गया। छापामार् कार्रवाई के दौरान मै. क़ृषि केंन्द्र (एग्री जंक्शन) वन स्टॉप शॉप अकबराबाद एवं मैं. किसान बीज भंडार भनेड़ा के स्टॉक रजिस्टर अधूरे पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

