
बीबीए फर्स्ट ईयर का छात्र था मृतक।
हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।
बिजनौर। बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े नूरपुर रोड स्थित कॉलेज के बीबीए के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी, गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

मृतक छात्र का नाम सामिक (20 वर्ष) निवासी मोहल्ला पीरजादगान कस्बा झालू बताया गया है। बुधवार शाम वह कॉलेज से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कालेज से कुछ दूरी पर पहुंचा तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। दोनों ने ही हेलमेट पहना हुआ था, इस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी।
वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इधर दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस के साथ आला अधिकारियों का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।
मृतक छात्र की साथी छात्रा मिस्बाह ने बताया कि बाइक पर हेलमेट पहने दो अज्ञात युवक पीछे से पहुंचे और सामिक को गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर वो आराम से फरार हो गए।