Spread the love

धामपुर।(महेश शर्मा) आरएसएम महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रासेयो(छात्र इकाई)के द्वारा विश्व साईकिल दिवस के उपलक्ष्य में एक साइकिल रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि धनकड़ के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की थीम स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर आधारित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो.राजेश सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।


रैली आरएसएम कॉलेज से राजपूताना होटल से हरिद्वार हाइवे के रास्ते नगीना चौराहे होते कॉलेज की ओर निकाली गई। स्वयं सेवकों एवं शिक्षक समूह ने रैली के दौरान राहगीरों को पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने प्रदूषण कम करने ट्रैफिक जाम को कम करने और शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारने के लिए साइकिल का उपयोग करने के फायदों पर जोर दिया।
इस आयोजन के दौरान “साइकिल बचाओ,पर्यावरण बचाओ”और “हम सब मिलकर प्रदूषण को हराएंगे” जैसे नारे रैली के माध्यम से जनता को साइकिल चलाने हेतु प्रेरित करने के लिए लगाए गए।
शिक्षकों ने बताया कि साइकिल चलाने से वजन कम होता है। ज्वाइन्ट और बोंस से सम्बन्धित कोई समस्या नहीं होती। मानसिक तनाव नही होता है तथा सबसे बड़ा फायदा,पर्यावरण प्रदूषित नही होता है।कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेश सिंह चौहान ने विश्व साइकिल दिवस पर सभी शिक्षकों एवं छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएँ दी और साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग कर स्वयं के साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आहवान किया।
रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रमुख शिक्षक प्रो.शौराज सिंह,प्रो अमित कुमार सिंह,डा.मनोज कुमार,डॉ राम कुमार सिंह,डॉ रवि धनकड़ आदि उपस्थित रहे।जिन्होंने साइकिल चलाकर प्रातःकाल का आनन्द उठाया और सभी स्वयंसेवकों व राहगीरों को साइकिल चलाने के लाभ बताए। स्वयंसेवकों में आशीष कुमार सिंह,पवनकुमार,विकाश शाक्य, ललतेश यादव,इकलेश कुमार, आशीष कुमार,अनुश्री,स्वाति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *